बिशन सिंह बेदी की जयंती (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: क्रिकेट के इतिहास में भारत के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें पूरी दुनिया उनके शानदार खेल के लिए आज भी याद करती है। उनमें से ही एक थे भारत के पूर्व स्पिनर और कप्तान बिशन सिंह बेदी, जिनकी आज 25 सितंबर को 78वीं जयंती है। यह भारत के वो खिलाड़ी थे जिनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से पहले घबरा जाते थे।
बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 में भारत के अमृतसर में हुआ था। वह भारत के बेहद शानदार बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हुआ करते थे। उन्होंने 1966 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उसके बाद से ही उन्होंने क्रिकेट जगत में अपना डंका बजा दिया था।
बेदी ने टेस्ट में 31 दिसंबर 1966 में डेब्यू किया था। उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। इस मैच में उन्हें केवल एक ही पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि डेब्यू में भले ही वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वह भारत के स्पिन डिपार्टमेंट की जान बन गए थे।
बेदी ने भगवत चंद्रशेखर, ईरापल्ली प्रसन्ना और एस वेंकटराघवन के साथ मिलकर क्रिकेट इतिहास की सबसे मशहूर स्पिन चौकड़ी बनाई। यह गेंदबाज 1960-70 के दशक में बल्लेबाजों के लिए आफत बनकर बरसे थे। भारत से लेकर विदेशों में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: वो खिलाड़ी जिसके खून में था क्रिकेट, जबड़े में 6 टांकों के बावजूद की बैटिंग
बिशन सिंह बेदी भारतीय टीम के एक आक्रामक कप्तान हुआ करते थे। वह एक ऐसे कप्तान थे, जो अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए हमेशा खड़े रहते थे। जिसका उदाहरण 1976 में वेस्टइंडीज के दौरे के दौरान देखने मिला। इस दौरे के तीसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी जीत हासिल की। जिसका हिसाब चुकता करने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर प्रहार करने लगे, नतीजा भारत के 2-3 बल्लेबाज चोटिल होकर अस्पताल पहुंच गए। ऐसे में अपने खिलाड़ियों को बचाने के लिए बेदी ने पारी घोषित कर दी थी।
भारत के लिए बेदी ने 1966 से 1979 के बीच 67 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 266 विकेट अपने नाम किया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। कपिल देव के रिकॉर्ड तोड़ने से पहले बेदी ही भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हुआ करते थे। वहीं उन्होंने 10 वनडे मुकाबलों में 7 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने अपने पूरे फर्स्ट क्लास करियर में 1560 विकेट झटके थे, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी ने नहीं किया है।
बिशन सिंह बेदी ने पिछले साल ही 23 अक्टूबर 2023 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका 77 साल की उम्र में निधन हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।