केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
KL Rahul Test Cricket Record: भारतीय टीम के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज **केएल राहुल** ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर अपनी फॉर्म का जलवा दिखाया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन राहुल ने 114 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उनके करियर का 26वां 50 प्लस स्कोर है।
भारत में खेलते हुए राहुल का बल्ला एक बार फिर चला। यह घर पर उनका 12वां 50+ स्कोर है। हालांकि इन 12 पारियों में उन्होंने सिर्फ एक बार शतक लगाया है। राहुल की यह स्थिरता भारतीय पारी को संभालने में बेहद अहम रही।
भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की और टीम को ठोस आधार दिया। जायसवाल ने 54 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि राहुल एक छोर पर टिके रहे। तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन केवल 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए थे और राहुल नाबाद थे।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को टिकने का मौका ही नहीं दिया। वेस्टइंडीज की टीम 44.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से जस्टिन ग्रीव्स (32 रन), शाई होप (26 रन) और रोस्टन चेस (24 रन) ही कुछ योगदान दे सके।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने भी धारदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन पर 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव को 2 और वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।
केएल राहुल की इस अर्धशतकीय पारी के साथ वह उन भारतीय ओपनरों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए हैं।
ये भी पढ़ें: कैरेबियाई टीम के लिए पहले दिन काल बने सिराज-राहुल, एक ने गेंद तो दूसरे ने बल्ले से मचाया धमाल
यह उपलब्धि केएल राहुल को भारतीय टेस्ट इतिहास के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों की कतार में खड़ा करती है। उनकी बल्लेबाजी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बड़े मौकों पर टीम के लिए अहम योगदान देने में सक्षम हैं।