विराट कोहली और केन विलियमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
Kane Williamson on Virat Kohli Retirement: भारतीय टीम शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। इस दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। हालांकि टीम ने बढिया खेला, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ फैंस सोशल मीडिया पर निराश थे। फैंस की नाराजगी की वजह विराट कोहली का टेस्ट टीम में न होना था।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनका ये फैसला समझ से बाहर था, क्योंकि उससे ठीक पहले विराट कोहली ने दिल्ली में रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था। ऐसे में फैंस को उम्मीद नहीं थी कि उनका स्टार इंग्लैंड सीरीज से पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देगा। अब विराट कोहली के संन्यास पर किवी खिलाड़ी केन विलियमसन का रिएक्शन सामने आया है।
स्टार किवी खिलाड़ी केन विलियमसन ने इंडिपेडेंट से बात की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली पर बयान देते हुए कहा है कि उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि कोहली इतनी जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उनका कहना है कि कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी खुद ही अपना रास्ता तय करते हैं।
विलियमसन ने कहा “हर कोई हैरान था, क्योंकि आप सोचते नहीं कि कभी ये होगा लेकिन ऐसा होता भी है। मैं इस विषय से परिचित हूं, जो कि अच्छी बात हैं। विराट कोहली ने इस खेल के लिए जो किया है, वो बेहतरीन और स्पेशल है। विराट कोहली जैसे बड़े व्यक्ति ने अपना खुद का फैसला किया और अपने हिसाब से जाने का मन बनाया।”
KANE WILLIAMSON ON VIRAT KOHLI & HIS TEST RETIREMENT:
– “Everyone was caught by surprise because you feel like it will never happen, but it does. I’m more aware of that than most, that’s great. What Virat has done for the game, that’s amazing & that’s so special. For someone… pic.twitter.com/23UFl7AQEj
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 9, 2025
दरअसल, टीम इंडिया की बांग्लादेश के साथ श्रृंखला अगस्त में होने वाली थी लेकिन यह कैंसिल हो गई। इसी वजह से विराट अब सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2025 में होने वाली वनडे श्रृंखला में दिखेंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई घरती पर खेलती हुई नजर आएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज का शेड्यूल नीचे है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर बहस, India-PAK विवाद में कब-कब रुके मुकाबले
अगर बात करें एकदिवसीय मैचों की तो भारतीय टीम अगस्त में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेगी, क्योंकि ये सीरीज केंसिल हो चुकी है। ये ही कारण है कि अब टीम इंडिया अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं।