करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक (फोटो-सोशल मीडिया)
कैंटरबरी (इंग्लैंड): भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन के पहले सेशन में करुण नायर ने दोहरा शतक लगाकर भारतीय सीनियर टीम में प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की कर ली है। करुण नायर ने भारतीय टीम में वापसी करते हुए यह दोहरा शतक जड़ा। 2017 में करुण नायर को भारतीय टीम के ड्रॉप कर दिया गया था। उसके कुछ समय बाद ही उन्हें इंडिया ए की टीम से भी बाहर कर दिया था। जिसके बाद करुण को अब इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद करुण नायर को पहले भारत ए टीम में शामिल किया गया, और उसके चयनकर्ताओं ने उन्हें सीनियर भारतीय टीम में भी मौका दिया है। इंग्लैंड दौरे पर भारत ए के लिए खेलते हुए करुण बेहतरीन फॉर्म में नजर आए। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय टीम में वापसी करते हुए अपने पहले ही मुकाबले में धमाकेदार दोहरा शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में मजबूत वापसी का ऐलान कर दिया।
करुण नायर ने दोहरा शतक 272 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 26 चौके और एक छक्के लगाए। इससे पहले करुण नायर ने अपना शतक 155 गेंदों पर पूरा किया था। 101 ओवर में करुण नायर ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। भारत ए का स्कोर इस समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 454 रन था। करुण नायर की शतक से भारत ए की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
भारत ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 8 रन बनाकर 12 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ए की दो विकेट 51 के स्कोर पर गिरा। यहां से करुण नायर और सरफराज खान ने मिलकर पारी को संभाला और रन बनाने शुरू किए। यहां से फिर भारत ए ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
करुण नायर की शतकीय पारी के साथ भारतीय टीम में वापसी, इंग्लैंड की जमीन पर अंग्रेजों को सिखाया सबक
भारत ए की टीम ने 105 ओवर के बाद 478 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ए के लिए यशस्वी जायसवाल ने 24, अभिमन्यु ईश्वरन ने 8, करुण नायर ने नाबाद 204, सरफराज खान ने 92, ध्रुव जुरेल ने 94, नीतीश कुमार रेड्डी ने 7 और शार्दुल ठाकुर ने 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।