शोएब खान (सौजन्य-एक्स )
मुंबई: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे मौके बहुत ही कम ही कम आए है, जब कोई गेंदबाज सभी विकेट अपने नाम करें। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अब तक ऐसा कारनामा सिर्फ तीन ही क्रिकेटर कर पाए है। उन क्रिकेटरों में शामिल है, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल, इंग्लैंड के महान जिम भी ये कारनामा कर दिखा चुके है।
बेहतरीन गेंदबाजों की लिस्ट में अब एक और अनजाना-सा नाम शामिल हो गया है, जो ये कारनामा कर दिखाने में सफल हुआ है। मुंबई की एक प्रसिद्ध कांगा लीग में एक गेंदबाज ने पारी में 10 बल्लेबाजों के छक्के खुद ही छुड़ा दिए मतलब सभी 10 विकेट खुद ही अपने नाम कर लिए। ये कारनामा कर दिखाने वाले गेंदबाज का नाम है – शोएब खान। शोएब खान जो एक बाएं हाथ के स्पिनर है, वे कांगा लीग में ई-डिवीजन में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब की ओर से इस लीग में खेल रहे थे।
इस दौरान शोएब ने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की पिच पर बिना ब्रेक लगाए लगातार 17.4 ओवर की गेंदबाजी की और जौली क्रिकेटर्स के सभी बल्लेबाजों को एक-एक करके चलता किया। उनके इस कारनामे से जौली क्रिकेटर्स की टीम 67 रन पर ही ऑल आउट हो गई। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गौड़ सारस्वत ने अंकुर दिलीप कुमार सिंह के नाबाद 27 रन की बदौलत 6 विकेट पर 69 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
A performance for the ages from the Mumbai lad! 🙌#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/YDt36LBrdb
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) September 23, 2024
पहली पारी के बाद जॉली क्रिकेटर्स ने अपनी दूसरी पारी में 36-3 रन बना सकी। जिसके बाद अपनी पहली पारी के बलबूते पर गौड़ सारस्वत ने लीड हासिल की और जीत अपने नाम की।
शोएब खान से पहले ये कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर, भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी एजाज पटेल भी कर चुके है। साल 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 53 रन देकर 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। इसके बाद साल 1999 में नई दिल्ली में जब पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही थी तब 26.3 ओवर में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाकर सामने वाली टीम को पवेलियन पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे को महाराष्ट्र सरकार ने दिया तोहफा, क्रिकेट अकादमी खोलने का सपना होगा साकार
इनके बाद नंबर एजाज पटेल का तो एजाज पटेल ने हाल ही में दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ये कारनामा कर दिखाया था जब उन्होंने टेस्ट मैच में 119 रन देकर पूरे 10 विकेट अपने नाम कर ये कारनामा किया था।
बता दें, कि कांगा लीग ये जो प्रतियोगिता है ये पूर्व क्रिकेटर डॉ. होरमासजी कांगा के सम्मान में शुरू की गई थी। होरमासजी कांगा ने 43 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 1905 रन बनाए थे और इतना ही नहीं बल्कि 33 विकेट भी लिए थे। कांगा लीग में आज मुंबई के विभिन्न मैदानों जैसे शिवाजी पार्क, आजाद मैदान, क्रॉस मैदान आदि में खेला जाता है।
यह भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: वो खिलाड़ी जिसके खून में था क्रिकेट, जबड़े में 6 टांकों के बावजूद की बैटिंग
इस लीग में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी खेल दिखा चुके है। सचिन ने 1984 में जॉन ब्राइट क्रिकेट क्लब की ओर से मात्र 11 साल की उम्र में इस लीग में अपना डेब्यू किया था और अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने साल 2013 में कांगा लीग से ही अपना पदार्पण किया।