मोहम्मद सिराज ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला रोमांचक मोड पर खड़ा दिख रहा है। अगर भारत की बात करें तो उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विशेष रूप से मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया। उनकी ही गेंदबाजी का कमाल था कि इंग्लैंड की टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई। जिसकी बदोलत मुकाबले में भारत का दबदबा बना हुआ है।
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट कर रह गई। वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लिश धरती पर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इंग्लैंड की पहली पारी में सिराज ने कुल 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट का भी आंकड़ा छू लिया है। ये मोहम्मद सिराज के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने न सिर्फ 200 विकेट का आंकड़ा छुआ, बल्कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। इस बीच उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा। बता दें कि सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 201 विकेट हैं। वहीं, इस मुकाबले में 4 विकेट लेने के बाद सिराज ने नाम टेस्ट में कुल 203 विकेट हो चुके हैं। इस हिसाब से उन्होंने सचिन तेंदलुकर को विकेट लेने के मामले में पीछे कर दिया।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 25वें गेंदबाज बने। अगर बात करें इस लिस्ट में टॉप पर अनिल कुंबले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 953 विकेट लिए हैं। कुंबले के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज 800 विकेट के भी आंकड़ें को नहीं छू पाया है।
ये भी पढ़ें: तीसरे दिन की सेशन टाइमिंग में होगा अहम बदलाव, जानिए पूरी डिटेल
पांचवें टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के आगे पस्त नजर आए। इस दौरान सिराज ने कुल 16.2 ओवर गेंदबाजी कर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 86 रन खर्च किए। सिराज ने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक और जेकब बैथल को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट अपने नाम किए।