जोफ्रा आर्चर (फोटो-सोशल मीडिया)
लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम और मजबूत हो गई है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल कर लिया है। पहला टेस्ट जीतने के बाद अब इंग्लैंड की नजरें दूसरे टेस्ट जीतने पर भी होगी।
आर्चर 2021 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं। 2021 के बाद आर्चर चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहे थे। हालांकि, अब वो फिट होकर टीम में वापसी कर ली है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आर्चर को संभवत प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं।
पहले टेस्ट मैच के बाद चयनकर्ताओं ने टीम में केवल एक बदलाव किया है। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है। जिन्हें आईपीएल के दौरान दाहिने अंगूठे में चोट लगा था। हालांकि आर्चर ने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी फिटनेस साबित की। जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। आर्चर ने ससेक्स के लिए 18 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट चटकाए थे।
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में जोश टंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके और इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए जबकि ब्रायडन कार्से ने 4 विकेट चटकाए, जिससे टीम के तेज गेंदबाज़ी विकल्प मजबूत नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल हो गया है।
आर्चर को अंतिम एकादश में जगह दी जाती है, तो इंग्लैंड को क्रिस वोक्स को बाहर करना पड़ सकता है। एक अन्य विकल्प यह हो सकता है कि शोएब बशीर की जगह आर्चर को शामिल किया जाए और स्पिन विकल्प के तौर पर जो रूट की पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन पर भरोसा किया जाए, जिससे एक ऑल-पेस अटैक के साथ उतरा जा सके।
पंत के दो पारियों में दो शतक के बाद भी खुश नहीं हैं अश्विन? हार के बाद क्या कहा
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स