Joe Root Break Alastair Cook Record He Smash 34th Test Century Watch Cook Reaction
एलिस्टर कुक के सामने ही जो रूट ने बुक कर दिया उनका रिकॉर्ड, बन गए लॉर्ड्स के नए ‘लॉर्ड’
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जो रूट ने लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। उन्होंने इस शतक के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रूट के नाम अब 34 टेस्ट शतक है, जबकि कुक के नाम 33 टेस्ट सेंचुरी है।
लंदन: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस समय धमाल मचा रहे हैं। उनका फॉर्म गजब का चल रहा है। पिछले चार साल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 शतक जड़ दिए हैं। ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। उन्होंने इस शतक के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले के दोनों पारी में शतक जड़ा है। इसी के साथ उनका यह 34वां टेस्ट शतक है। इसी के साथ वह इंग्लैंड की तरफ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कमाल की बात यह कि जब कुक का रिकॉर्ड टूटा तो वो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। यानी रूट ने कुक के सामने ही उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा है।
जो रूट के 34वें शतक पर एलिस्टर कुक का रिएक्शन…
A special moment for Joe Root as he reaches 34 Test hundreds.The man whose record he surpasses was watching on.
जब रूट ने कुक का रिकॉर्ड तोड़ा तब वह कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे। उन्होंने अपने 33 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड टूटने की कमेंट्री की। इस शतक के पूरा होने के समय तो उनका रिएक्शन देखने लायक था। उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान थी। हालांकि कुछ देर वह बोले नहीं, लेकिन बाद में उन्होंने रूट की जमकर तारीफ की और उनको इंग्लैंड महानतम बल्लेबाज बताया।
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जो रूट ने पहली पारी में 143 रन बनाए। उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 103 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में रूट की 34वीं सेंचुरी थी। इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक रिकॉर्ड बना डाला। पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम 33 टेस्ट शतक, लेकिन अब जो रूट ने उनकी जगह छीन ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे मैच में भी मेजबान टीम दबदबा बनाए हुए हैं। पहली पारी में इंग्लैंड ने 427 रन बनाए लेकिन श्रीलंका केवल 196 रन पर ही ढेर हो गई। उसके बाद दूसरे पारी में 251 बनाकर श्रीलंका के सामने 483 रन का टारगेट दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम 53 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी है।
Joe root break alastair cook record he smash 34th test century watch cook reaction