जितेश शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
नागपुर: नागपुर के जामठा स्टेडियम में खेले जा रहे विदर्भ प्रो टी20 लीग के सेमीफाइनल में जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर को फाइनल में पहुंचा दिया। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेश ने इस लय को जारी रखा। जितेश ने महज आईपीएल खत्म होने के महज 10 दिन ही बाद ही एक और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है।
एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर के जितेश ने महज 22 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। जितेश ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को फाइनल में पहुंचाने के बाद अब एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर को भी फाइनल में पहुंचा दिया।
जितेश शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 205 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया। जीत के 6 गेंद पर 6 रन ही चाहिए थे। ऐसे में जितेश नॉन स्ट्राइक पर थे। दूसरे छोर पर संजय बल्लेबाजी कर रहे थे। संजय ने पहला गेंद डॉट खेला। उसके बाद आउट हो गए। अब चार गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी। वहीं नए बल्लेबाज ने एक गेंद डॉट करके अगली गेंद पर सिंगल लिया। अब दो गेंद पर पांच रन चाहिए थे। जितेश ने पांचवां गेंद डॉट किया और छठी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को जीत लिया।
Last ball Winning six by Jitesh Sharma in Semi Final of Vidarbha Pro T20 League Today
Watch his innings of 46(22)* pic.twitter.com/GEvsGGsWFw— Abhishek (@79off201) June 13, 2025
विदर्भ प्रो टी20 लीग का सेमीफाइनल एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर और भारत रेंजर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत रेंजर्स के लिए अथर्व ताइडे ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली। वहीं वरुण बिष्ट ने 15 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से टीम 200 के पार पहुंच गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएमबी की ओर से विकेटकीपर वेदांत दिगाड़े और अध्ययन डागा ने पहले विकेट के लिए 84 रन की ठोस साझेदारी की। लेकिन नौवें ओवर में गौरव फर्डे ने दिगाड़े को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद जितेश को आर्यन का साथ मिला। एक छोर से जितेश ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिला दी। जितेश को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।