जेमिमा रोड्रिग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की मध्यक्रम बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 50 में 370 रन बनाए। यह महिला वनडे में भारतीय टीम का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
जेमिमा का यह वनडे क्रिकेट में पहला शतक है। इस दौरान रोड्रिग्स ने वनडे में 1000 रन भी पूरी की। उनके नाम अब 41 वनडे की 40 पारियों में लगभग 30 की औसत के साथ 1,000 से अधिक रन हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में अब जेमिमा के नाम 6 अर्धशतक और एक शतक हो गया है। आयरलैंड के खिलाफ यह उनका सिर्फ दूसरा वनडे है। दूसरे वनडे में उन्होंने शतक लगाकर अपने करियर का पहला शतक भी लगाया।
Reaction says it all 🤩
A stylish way to bring and celebrate your maiden ODI century 💙
Updates ▶️ https://t.co/zjr6BQyBQI
#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @JemiRodrigues pic.twitter.com/PFDP5x9tIq— BCCI Women (@BCCIWomen) January 12, 2025
जेमिमा ने 90 गेंदों पर अपना पहला शतक बनाया। शतक बनाने के बाद जेमिमा ने खुशी से झूम उठी। यह उनके लिए एक खास पल था। शतक लगाने के बाद उन्होंने हेलमेट उतार दिया और जश्न मनाने के लिए अपने बल्ले को गिटार की तरह इस्तेमाल किया। उनकी टीम की साथी खिलाड़ी उनके शतकीय पारी की सराहना की और ड्रेसिंग रूम से खड़े होकर तालियां बजाई।
बता दें कि भारतीय महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत की पारी के दौरान दो 150+ रन की साझेदारी हुई है। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। वहीं दूसरी ओर हरलीन देयोल और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 183 रन की पार्टनरशिप की। ऐसा कारनामा भारतीय महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 91 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। हरलीन देओल ने 89, स्मृति मंधाना ने 73, प्रतिका रावल ने 67 रन बनाई। प्रतिका रावल का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। पिछले मुकाबले में भी प्रतिका ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।