जसप्रीत बुमराह (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट मुकाबला पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस मैच की पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और महज 162 रन पर ढेर हो गए। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। इस सफलता में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। उन्होंने ओपनर जॉन कैम्पबेल, जस्टिन ग्रीव्स और जोहान लेन को आउट कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। इन तीन विकेटों के साथ ही बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारतीय धरती पर अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने।
इससे पहले WTC में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (149 विकेट) और रवींद्र जडेजा (94 विकेट) घर पर 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। हालांकि, ये दोनों स्पिनर हैं। ऐसे में बुमराह का यह रिकॉर्ड और भी खास हो जाता है क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाज के तौर पर यह मुकाम हासिल किया।
Two fiery deliveries, two similar results 🔥🔥 Jasprit Bumrah, you absolute beauty!#TeamIndia @IDFCfirstbank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/JNcPGJxK8I — BCCI (@BCCI) October 2, 2025
बुमराह ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में घर पर 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इनमें कुल 50 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 45 रन देकर 6 विकेट रहा है। उनकी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ को खेलना दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा। जब बुमराह अपनी लय में होते हैं, तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज का शर्मनाक ‘सरेंडर’, ऐसा पहली बार हुआ कारनामा
जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उसके बाद से लगातार टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देते आए हैं। बुमराह अब तक भारत के लिए 49 टेस्ट मैचों में 222 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 15 बार पांच विकेट हॉल भी दर्ज किए हैं। उनकी गेंदबाजी ने कई मौकों पर भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई है।