ख्वाजा का विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
एडिलेड : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह एक कैलेंडर वर्ष में 50 से अधिक विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत कम गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। इसके पहले यह उपलब्धि केवल कपिल देव और जहीर खान को हासिल थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के एक कैलेंडर में 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाज कपिलदेव ने यह कारनामा अपने टेस्ट करियर में दो बार किया था। कपिल देव ने सबसे पहले 1979 में 74 विकेट हासिल करके एक साल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। उसके बाद 1983 में उन्होंने एक साल में 75 विकेट हासिल किया और अपना ही रिकॉर्ड सुधारा।
खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वहीं अगर इस क्लब में पहुंचने वाले दूसरे गेंदबाज की बात की जाए तो यह उपलब्धि केवल जहीर खान ही हासिल कर पाए हैं, जिन्होंने 2002 में 51 विकेट हासिल करके कपिल देव के साथ इस रिकॉर्ड में शामिल होने की कोशिश की। अब एक बार फिर इस क्लब में जसप्रीत बुमराह का नाम आया है, जिन्होंने 2024 में 50 विकेट हासिल कर लिया है।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी की और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें..
साथ ही साथ ध्यान देने वाली बात यह है कि जसप्रीत बुमराह इन सभी गेंदबाजों में सबसे बेहतरीन औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। जिन 17 भारतीय गेंदबाजों में 50 से अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है, उनमें जसप्रीत बुमराह का औसत सबसे बेहतर है। उन्होंने 15.14 की औसत 50 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है।