जेम्स एंडरसन (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। उन्होंने 2024 वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला ता। ऐसे में अब जेम्स एंडरसन फ्रेंचाइजी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह अमेरिका की मेजर प्रीमियर लीग 2024 में खेल सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेम्स एंडरसन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। अमेरिकी लीग की एक फ्रेंचाइजी एंडरसन को अपने साथ जोड़ने में लगी हुई है। टीम लगातार 42 साल के एंडरसन से संपर्क में है। ऐसे में उनके फैंस को एक बार फिर उन्हें खेलते हुए देखने मिल सकता है।
Jimmy Anderson is on target of a Major League Cricket franchise.
– 42 year old Anderson could earn 1.49cr INR for a short stint in MLC in the USA. (BBC). pic.twitter.com/5FwGtynhFB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2024
MLC जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कई बेहतरीन खिलाड़ियों भी भाग लेते हैं। मेजर लीग क्रिकेट 2024 में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जाएगा। वहीं ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ चुकी है कि 2025 सीजन में इस टूर्नामेंट के मुकाबले बढ़ जाएंगे, जिसका मतलब है कि कुल 35 मैच खेले जाएंगे।
जेम्स एंडरसन टेस्ट में इंग्लैंड के टॉप विकेट टेकर रहे हैं। जिनके नाम 704 टेस्ट विकेट है। वह संन्यास के बाद इंग्लैंड के बॉलिंग मेंटर बन गए हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वे अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी मेंटर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: साउथ कोरिया को हराकर भारत ने की फाइनल में एंट्री, चीन से होगी खिताब जंग
एंडरसन ने अपना आखिरी टी-20 मैच 2014 में खेला था। उसके बाद से ही उन्होंने टी20 के एक भी मुकाबले नहीं खेले हैं। एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी 10 साल लाल गेंद को समर्पित कर दिए थे। उन्होंने कभी भी विदेश में फ्रैंचाइजी क्रिकेट भी नहीं खेला है, लेकिन उनका मानना है कि वे इस प्रारूप को खेलने के लिए काफी फिट हैं। जिसका मतलब है कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।