ईशान किशन (फोटो- सोशल मीडिया)
Ishan Kishan in the Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत के साथ ही ईशान किशन ने अपने बल्ले से जबरदस्त संदेश दे दिया है। घरेलू क्रिकेट के इस बड़े मंच पर पहले ही दिन किशन ने ऐसी पारी खेली, जिसने चयनकर्ताओं और फैंस दोनों का ध्यान खींच लिया। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान अब वनडे फॉर्मेट में भी अपनी दावेदारी मजबूत करते नजर आ रहे हैं।
झारखंड और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ईशान किशन ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया। आमतौर पर ओपनिंग करने वाले किशन इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे। मैदान पर आते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया और पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। किशन ने महज 33 गेंदों में अपना शतक पूरा कर विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया।
ईशान किशन ने इस मुकाबले में 315.15 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी विस्फोटक पारी में 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। किशन ने सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन ठोक दिए और कर्नाटक के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। उनकी इस पारी ने मैच का रुख पूरी तरह झारखंड की ओर मोड़ दिया।
ईशान किशन करीब दो साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने वापसी की राह आसान की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में किशन ने 10 मैचों में 517 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर का खिताब जीता। उनकी कप्तानी में झारखंड ने खिताब भी अपने नाम किया। इसी शानदार प्रदर्शन के दम पर ईशान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया।
ये भी पढ़ें: लिस्ट-ए क्रिकेट में विराट कोहली का माइलस्टोन, सचिन तेंदुलकर के इस खास क्लब में मारी एंट्री
मौजूदा समय में भारतीय वनडे टीम में ओपनिंग के स्लॉट भरे हुए हैं। ऐसे में ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में खुद को फिट करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में नंबर 6 पर उतरकर शतक जड़ना इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि ईशान खुद को वनडे टीम में केएल राहुल के बैकअप विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। ईशान किशन की यह पारी साफ संकेत दे रही है कि वह किसी भी फॉर्मेट में और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।