
आईपीएल ऑक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
IPL 2026 Mini Auction Final Players List: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। अपडेटेड लिस्ट के हिसाब से अब आईपीएल नीलामी के दौरान कुल 1350 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा।
बीसीसीआई ने पहले नीलामी के लिए 1355 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन बीसीसीआई ने सभी 10 फ्रेंचाइजियों से उन खिलाड़ियों के नाम मांगे जिन्हें वो नीलामी में देखना चाहते हैं। जिसके बाद इस लिस्ट में 25 नए नाम को जोड़ा गया। जिसमें 13 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी को शामिल किया गया है। 25 खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद लिस्ट को छोटा किया गया। जिस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी नहीं चाहते हैं, उन्हें हटा दिया गया है। अब कुल 1350 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी।
इन नए नामों में दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं। वह शुरुआती सूची का हिस्सा नहीं थे, लेकिन एक फ्रेंचाइजी की विशेष सिफारिश के बाद उन्हें शामिल किया गया है। डी कॉक ने हाल ही में अपना अंतरराष्ट्रीय संन्यास वापस लिया है और क्रिकेट में वापसी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी बेस प्राइस आधी कर दी है, और अब वह 1 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में उपलब्ध रहेंगे। पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस वर्ष KKR ने उन्हें रिलीज़ कर दिया।
यह भी पढ़ें: CSK को मिला करारा जवाब! रिलीज हुए बल्लेबाज ने मचाया तूफान, खेल दी चौकों और छक्कों से भरी आतिशी पारी
BCCI द्वारा फ्रेंचाइजी को भेजे गए मेल के अनुसार, IPL 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित होगा। ऑक्शन की शुरुआत यूएई समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारतीय समयानुसार 2:30 बजे होगी। नीलामी की प्रक्रिया की शुरुआत कैप्ड खिलाड़ियों से की जाएगी, जिसके बाद एक्सीलरेटेड राउंड का आयोजन होगा। यह राउंड 70 नंबर खिलाड़ी वहीदुल्लाह जादरान के बाद शुरू होगा।
BCCI ने बताया कि पहला एक्सीलरेटेड राउंड 71 से 350 तक के खिलाड़ियों को कवर करेगा। इसके बाद फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया जाएगा कि वे उन खिलाड़ियों के नाम भेजें जिन्हें वे आगे के एक्सीलरेटेड प्रेजेंटेशन में शामिल करना चाहती हैं। चाहे वे अनसोल्ड हों या अभी तक पेश न किए गए हों।
नए विदेशी खिलाड़ियों की सूची में इस बार चार श्रीलंकाई खिलाड़ियों दुनिथ वेल्लालागे, ट्रैवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो और कुसल परेरा को शामिल किया गया है, जिन्हें फ्रेंचाइजियों की सिफारिश के आधार पर अंतिम सूची में जगह मिली है। वहीं, फ्रेंचाइजियों के पर्स की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े ₹64.3 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास ₹43.4 करोड़ और सनराइजर्स हैदराबाद के पास ₹25.5 करोड़ उपलब्ध होंगे। कुल मिलाकर इस ऑक्शन में 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।






