आईपीएल ऑक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
IPL 2026 Auction likely to held in Abu Dhabi: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों पर है। आईपीएल में इस बार 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में 15-16 दिसंबर के बीच हो सकता है। सभी टीमों को उससे पहले 15 नवंबर तक रिटेन लिस्ट जारी करनी होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है।
आईपीएल में पिछली दो ऑक्शन विदेशों में हुई है। सऊदी अरब के जेद्दा और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में आयोजित की गई थीं, लेकिन इस बार संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी अपने मनपसंद खिलाड़ी पर बोली लगाएंगे।
इस बार आईपीएल नीलामी को लेकर पहले चर्चा थी कि इसे भारत में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए मुंबई और बेंगलुरु को संभावित स्थानों के रूप में चुना गया था। हालांकि, विदेशी सहयोगी स्टाफ के लिए अबू धाबी में मौजूद सुविधाओं को देखते हुए नीलामी को विदेश में आयोजित करने का निर्णय फिलहाल मजबूत होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: IPS बनना चाहता था ये खिलाड़ी, पिता के चलते बने क्रिकेटर; जानें ऐसी है इनकी कहानी
साथ ही, एशेज सीरीज के दौरान अधिकतर विदेशी सहयोगी प्रसारण या कोचिंग से जुड़े रहेंगे, जिससे भारत में आयोजन की संभावनाएं और कम हो गई हैं। सभी 10 आईपीएल टीमों के लिए रिटेंशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। सूत्रों के अनुसार, इस समय सीमा से पहले या उसी दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एक बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का नाम इस हाई-प्रोफाइल ट्रेड में शामिल है। संभावना जताई जा रही है कि उनका चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रांसफर हो सकता है, जबकि रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में जा सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह केवल सीधा खिलाड़ी-स्वैप होगा या सीएसके का कोई अन्य खिलाड़ी भी इस डील में शामिल किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के संभावित ट्रांसफर को लेकर कई फ्रेंचाइज़ियों से बातचीत की थी। दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत अंतिम चरण तक पहुंची थी, लेकिन वह सौदा अचानक रुक गया। ऐसे में अगर अंतिम समय में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ यह ट्रेड डील पूरी हो सकती है।
इस बार आईपीएल में मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी फ्रेंचाइज़ियों को 15 नवंबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करनी होगी। वहीं, विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।