कौन होगा गुजरात टाइटंस का नया कप्तान? (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम नए कप्तान की खोज में जुट गई है। सूत्रों की मानें तो गुजरात टाइटंस इस बार ‘प्रिंस’ यानी शुभमन गिल को कप्तानी नहीं सौंपेगी। यही वजह है कि ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी नए कप्तान को लेकर मंथन कर रही है। जिससे सहमति बन जाने के बाद ऑक्शन में उस खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल किया जा सके।
दरअसल, 2022 में गुजरात टाइंटस हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अंडर बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी। उसके बाद 2023 में भी टीम हार्दिक की कप्तानी में फाइनल तक पहुंची लेकिन उसे थाला की चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। फिर भी दूसरे सीजन में भी रनर-अप रहने के लिए हार्दिक की कप्तानी को सराहा गया।
आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस ने ट्रेड विंडो के जरिए अपने पुराने खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया। जिसके बाद गुजरात की कमान शुभमन गिल को सौंपनी पड़ी। लेकिन टीम फाइनल जीतने फाइनल पहुंचने की बात तो दूर प्लेऑफ तक का सफर भी नहीं तय कर सकी।
यह भी पढ़ें- कामिंदु मेंडिस ने टेस्ट में मचाया कोहराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। टीम ने लीग में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि केकेआर के साथ मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। टीम 12 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर रही। शुभमन गिल ने कुल 13 मैचों में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल में बतौर कप्तान शुभमन गिल का जीत प्रतिशत 46.15% है।
पिछले सीजन की परफॉर्मेंस के चलते ही शुभमन गिल को कप्तानी से हटाए जाने की बाते हो रही हैं। अब अगर प्रिंस से कप्तानी से हटाया जाता है उनकी जगह पर किसे फ्रेंचाइजी किसे गुजरात की कमान सौंपेगी? इस बात को लेकर फ्रेंचाइजी ओनर और मैनेजमेंट के बीच मंथन चल रहा है। जिसमें तीन नामों को तरजीह दी जा रही है।
जिन तीन प्लेयर्स की बात चल रही है उसमें रोहित शर्मा का नाम सबसे अव्वल है। क्योंकि चर्चा है कि रोहित शर्मा मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं। रोहित का सक्सेज रेट भी सबसे हाई है। वह मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल टाइटल जितवा चुके हैं। ऐसे में अगर रोहित ऑक्शने में अवेलेबल रहते हैं तो गुजरात उनको अपने खेमे में शामिल कर कप्तानी सौंप सकती है।
इसके अलावा जिन दो नामों की चर्चा है उसमें एक डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है। उन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को चैंपियन बनाया है। दिल्ली के भी कप्तान रह चुके हैं और फिलहाल एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। इसके अलावा इस फेहरिस्त में तीसरा नाम केन विलियमसन का है। विलियमसन गत सीजन भी गुजरात टीम का हिस्सा थे लेकिन चोटिल होने के कारण एक मैच ही खेल सके थे।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के लिए गजब दीवानगी, 58 किमी साइकिल चलाकर कानपुर पहुंचा बच्चा- देखें वीडियो