पंजाब बाढ़ पर शुभमन गिल का इमोशनल रिएक्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
Shubman Gill on Punjab floods: देश का कृषि प्रधान राज्य पंजाब इस वक्त बाढ़ के संटक से जूझ रहा है। इसके कारण कई लोग प्रभावित हुए हैं। अगर आकड़ों की बात करें तो करीब ढाई लाख से ज्यादा लोक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान कुछ लोगों अपनी जान से भी हाथ धो बैठे हैं। अब पंजाब कि इस हालत पर टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब को बाढ़ से प्रभावित देखकर उनका दिल टूट गया है।
वहीं, गिल का ये भी मानना है कि पंजाब जल्द ही इस आपदा से उबर जाएगा व इसका मजबूती के साथ सामना करेगा। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “बाढ़ से तबाह हुए अपने पंजाब को देखकर दिल टूट गया है। पंजाब हर मुसीबत से ज्यादा मजबूत है। हम इससे उबरकर फिर खड़े होंगे। मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा हूं।”
Heartbroken to see my Punjab devastated by floods. Punjab will always be stronger than any adversity, and we’ll rise up from this. My prayers are with all affected families. Standing strong with my people 🙏
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 2, 2025
पंजाब में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर अमृतसर में देखने को मिला है, जहां 35 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, फिरोजपुर में 24 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं। फाजिल्का, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, बरनाला और मोगा में भी बाढ़ का प्रभाव देखने को मिला है।
राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार, पठानकोट में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि गुरदासपुर, पटियाला, बठिंडा और संगरूर में एक-एक मौत की घटना दर्ज की गई है। पठानकोट में तीन लोग लापता हैं। अब तक करीब 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
भारी बारिश और बाढ़ से पंजाब में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्थिति पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप की तैयारी में जुटे उपकप्तान शुभमन गिल, बेंगलुरु में करेंगे अभ्यास
सीएम भगवंत मान ने बताया है कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने और उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने भरोसा जताया है कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हुए एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी।
एजेंसी इनपुट के साथ