आईपीएल ट्रॉफी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बाद दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। ये टी20 लीग की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाना है। इस बार आईपीएल में पहले मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है।
वैसे तो आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी होने का है। ऐसी संभावनाएं हैं कि इसका शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है। हालांकि आज हम इस लीग ये जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में यहां जनने वाले हैं। जैसे कब और कहां होगा पहला मैच, कौन सी टीमें करने वाली हैं पार्टिसिपेट, कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी, तो चलिए जानते हैं…
आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में होने की संभावनाएं हैं।
आईपीएल का उद्घाटन समारोह केकेआर बनाम एसआरएच मैच से पहले 21 मार्च को ईडन गार्डन्स में हो सकता है। हालांकि, उद्घाटन समारोह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आईपीएल 2025 फाइनल समेत प्लेऑफ के 2 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा सकते हैं। प्लेऑफ के अन्य 2 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हों सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 का शेड्यूल चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले जारी किया जाएगा। आईपीएल की शुरुआत 21 मार्च से होगी, जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। वहीं, इस बार आईपीएल सीजन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, इस सीजन से आईसीसी की आचार संहिता के नियम लागू हो सकते हैं। पहले आईपीएल के अपने नियम थे। हालांकि, अब इस टूर्नामेंट में आईसीसी के नियमों का पालन किया जाएगा। इसके अलावा इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी जारी रहेगा।