विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में इस साल प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार मिली थी। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के 209 रन का विशाल स्कोर दिया था। इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन की पारी खेली। इस हार के बाद गुजरात टाइटंस के खेमें में थोड़ी सी टेशन तो जरूर बढ़ गई है।
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर थी, लेकिन हार अब वो तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब गुजरात के पास इस सीजन में प्लेऑफ से पहले पांच मुकाबले खेलने हैं। इस दौरान उसे कम से कम तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करनी जरूरी होगी।
इस समय प्लेऑफ के दरवाजे में सबसे करीब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खड़ी है। आरसीबी ने अब तक अपने 10 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, मुंबई इंडियंस लगातार पांच मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में उसका रन रेट की काफी सुधर चुका है। अब मुंबई को बचे हुए मुकाबलों में कम से कम दो में जीत दर्ज करनी होगी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई की जैसी कहानी गुजरात टाइटंस की भी है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखे हुए है। पंजाब किंग्स ने भी इस साल अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ अच्छा खेल दिखाया है। ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे 5 मुकाबले में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पडा़ है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, अक्षर पटेल की कप्तानी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। दिल्ली भी इस रेस में बनी हुई है। कुल मिलाकर पांच टीमों के बीच में प्लेऑफ की जंग बनी हुई है। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स हैं।