जितेश शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल का आगाज हो चुका है। विदर्भ और भारतीय टीम के विकेटकीपर जितेश शर्मा इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते दिख रहे हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान जितेश शर्मा को आरसीबी ने 11 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया है। आरसीबी के पहले मैच जीतने के बाद जितेश का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने धोनी को नहीं अपना आदर्श विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को माना है।
जितेश शर्मा ने हाल ही में कहा कि वह बड़े होते हुए एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं और उन्होंने गिलक्रिस्ट से बेहतर विकेटकीपर नहीं देखा। जिसके बाद जितेश को काफी ट्रोल होना पड़ रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उनका पुरान क्लिप निकाला है, जिसमें वह भारत के दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मौजूदा आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर रहे जितेश से एक इंटरव्यू के दौरान उनके विकेटकीपिंग आदर्श के बारे में पूछा गया। जितेश ने क्रिकएक्सटैसी से कहा कि एडम गिलक्रिस्ट। उन्होंने कहा कि जब मैंने पेशेवर रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो उनसे (गिलक्रिस्ट) बेहतर विकेटकीपर नहीं देखा। वह मेरे जीवन भर के पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे। मैं बचपन से ही उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।
बातचीत का एक क्लिप अब एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है और कुछ यूजर्स अब दावा कर रहे हैं कि जितेश ने आरसीबी में शामिल होने के बाद अपनी टिप्पणियां बदल दी हैं। वहीं एक यूजर ने जितेश का एक पुराना साक्षात्कार साझा किया। जिसमें भारतीय क्रिकेटर धोनी के प्रति अपनी प्रशंसा के बारे में बात कर रहे हैं और कैसे वह अपने खाली समय में दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान के वीडियो देखते हैं।
Joining RCB is like Rabies any Aatu jhatu Jitesh Sharma becomes a Dog automatically The same person idolised Ms Dhoni pic.twitter.com/H6WhDUnVBJ https://t.co/CxBIFO6e4w — Mr. Villaaww' (@OkayAchaa) March 26, 2025
जितेश ने कहा कि भारत में सब कुछ एमएस (धोनी) के बाद शुरू होता है। इसलिए आपको उनका नाम लेने की भी ज़रूरत नहीं है। सबसे पहले एमएस और फिर बाकी सभी, जिसमें आपका आदर्श भी शामिल है। वह अपने विकेटकीपिंग से लेकर दबाव को संभालने तक के मामले में आदर्श हैं।
ऑफ-सीज़न के दौरान मैं उनके वीडियो देखने की कोशिश करता हूँ और सीखता हूँ कि वह खेल को कैसे समझते हैं। मैच को आखिर तक ले जाते हैं, किन गेंदबाजों को निशाना बनाते हैं। इसलिए मैं उनके वीडियो से सीख रहा हूँ। भगवान की कृपा से अगर मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला, तो मैं उनसे बात करने और बहुत कुछ जानने की कोशिश करूँगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब किंग्स के साथ तीन सीजन बिताने के बाद पिछले साल आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले जितेश को रिटेन नहीं किया गया था। जिसके बाद आरसीबी ने इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर को अपने साथ 11 करोड़ में जोड़ा। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 41 आईपीएल मैचों में 151.13 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाने के अलावा 29 कैच और 4 स्टंपिंग भी की हैं।