हरलीन देओल (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के बीच भारतीय महिला टीम के हवाले से एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज में श्रीलंका को पहले मैच में शिकस्त दे दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच खेला। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।
बारिश के चलते इस मुकाबले को 39-39 ओवर्स का रखा गया था। जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने श्रीलंका की बल्लेबाजों को 147 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम की बल्लेबजों ने इस स्कोर को 29.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस दौरान प्रतिका रावल ने शानदार अर्धशतक लगाया।
श्रीलंका के द्वारा दिए गए 148 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान स्मृति मंधाना 43 के स्कोर पर आउट हुई। इसके बाद प्रतिका ने हरलीन देओल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इन दोनों श्रीलंका को दूसरा विकेट लेने का मौका तक नहीं दिया।
दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल और प्रतिका रावल के बीच 95 रन की साझेदारी हुई। इस मुकाबले में प्रतिका रावल ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। दूसरी तरफ हरलीन देओल 48 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर नाबाद रही।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन हसिनी परेरा ने बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदाबाजों के सामने नहीं चल सका। भारतीय टीम के लिए स्नेहा राणा ने 3 विकेट लिए। वही, नल्लापुरेड्डी चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद टीम इंडिया को अपना अगला मैच 29 अप्रैल के दिन साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेलना है।