भारतीय टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Team Record in Ahmedabad: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का चौथा मुकाबला खराब रोशनी और धुंध की वजह से रद्द हो गया। ऐसे में यह मुकाबला काफी अहम हो गया है।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से आगे चल रही है। पिछला मुकाबला रद्द रहा। वहीं पहला और तीसरा मैच जीतने वाली भारतीय टीम को दूसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका पांचवां टी20 जीतती है, तो सीरीज ड्रा हो जाएगी। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है।
टी20आई के मुकाबले में भारतीय टीम का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अभी तक रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम को सिर्फ इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। उम्मीद है कि भारतीय टीम आखिरी टी20 में जीत हासिल करने में सफल रहेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में 7 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें 5 टी20 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 2 मुकाबलों के परिणाम भारत के पक्ष में नहीं आए हैं। दोनों मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किए हैं। इस रिकॉर्ड के आधार पर माना जा सकता है कि टीम इंडिया अहमदाबाद में सीरीज अपने नाम कर सकती है।
अहमदाबाद में भारतीय टीम की नजर कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होगी। भारतीय कप्तान के लिए पूरा साल खराब रहा है। पिछली 20 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव यहां बड़ी पारी खेल अपनी खोई फॉर्म हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कब और कहां देखें सीरीज का 5वां मुकाबला, जानें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की पूरी डिटेल
पांचवें टी20 में संजू सैमसन पर भी नजर होगी। इंजर्ड शुभमन गिल के अहमदाबाद टी20 में खेलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है, वे बतौर ओपनर टीम में वापसी करेंगे। संजू का लखनऊ में भी खेलना लगभग तय था, लेकिन मैच रद्द होने की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया। अहमदाबाद में मौका मिलने की स्थिति में संजू बड़ी पारी खेलकर टीम में अपनी जगह फिर पक्का करने की कोशिश करेंगे।