भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- बीसीसीआई)
इंग्लैंड: हेंडिंग्ले टेस्ट को शुरु होने में बस अब कुछ ही घंटों का इंतजार बाकी है। भारत और इंग्लैंड के बीच हेंडिंग्ले, लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये 20 जून यानी कल से शुरु हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने के लिए बेताब दिख रही हैं। अगर बात करें भारत की तो इस बार विदेशी दोरे में युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम है। जिसकी जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है।
शुभमन गिल पहले टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेंगे। यदि वो इस टेस्ट में जीत दर्ज कर लेते हैं, तो आने वाले मुकाबलों में टीम का विश्वास बढ़ जाएगा। इसी कड़ी में आइए अब हेडिंग्ले में भारतीय टीम का रिकॉर्ड के बारे में चर्चा कर लेते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाना है। यदि भारतीय टीम की बात करें तो इस मैदान पर उसने अपना पहला मैच साल 1952 में खेला था। लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया का हार का मूंह देखना पड़ा था। ओवरऑल टीम इंडिया ने हेडिंग्ले के मैदान पर कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान टीम इंडिया को 2 बार जीत का सामना करना पड़ा है। वहीं, 4 मुकाबलों में हार व 1 ड्रॉ रहा है। आखिरी बार भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ यहां पर 2021 के दौरान मैच खेला था। इस मैच में भी इंग्लैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। इन सब के बाद अब 20 जून को भारतीय टीम हेडिंग्ले पर अपना आठवां मुकाबला खेलेगी।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
IPL 2025 के फाइनल में टूट गए सारे रिकॉर्ड, केवल टीवी पर इतने करोड़ लोगों ने देखा लाइव मुकाबला
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।