भारतीय क्रिकेट टीम का प्रैक्टिस सेशन (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team: एशिया कप 2025 की शुरुआत को अब चंद दिन बचे हैं। इस साल एशिया कप का पहला मुकाबला 9 सितंबर को होगा। वहीं, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। इससे पहले 4 सितंबर को टीम इंडिया दुबई पहुंच गई। गौरतलब है कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। साल 2016 व 2022 के बाद ये तीसरी बार होगा जब ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
टीम इंडिया के लिए एशिया कप अगले साल होने वाले टी20 विश्वकप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि टीम मैनेजटमें इस टूर्नामेंट से अपने खास 11 को तैयार करने के मूड में है। ऐसे में युवा खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने दुबई पहुंचकर अभ्यास भी शुरु कर दिया है। उनके अभ्यास के वीडियों सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहे हैं।
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 5 सितंबर को आईसीसी अकेडमी में पहला प्रैक्टिस सेशन पूरा किया। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के खिलाड़ी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट खेल रहे हैं। इससे पहले टीम ने अपना पिछला टी20 मुकाबला पिछले साल के फरवरी महीने में खेला था।
The wait is over. 😍
Team India is coming in hot for Men’s Asia Cup 2025!
[ Men’s Asia Cup 2025, Indian Cricket Team, Hardik Pandya, Suryakumar Yadav ] pic.twitter.com/VT6d5h8PZp
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 5, 2025
अगर बात करें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बने हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से वो टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेले हैं. अब वो यूएई के खिलाफ डेढ़ साल के बाद अपना पहला इंटरनेशल टी20 मैच खेलने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या और अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका, रिकॉर्ड बुक में जुड़ेगा नाम?
भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई से मुकाबले के बाद 14 सितंबर को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ये एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप ए में शामिल की गई हैं। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी।