भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
U19 Asia Cup 2025, India Reached Final: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारत ने एशिया कप अंडर-19 के फाइनल में 10वीं बार जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर आठवीं बार खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया और जीत दर्ज की।
Through to the final! 👏 An impressive 8⃣-wicket victory for India U19 over Sri Lanka U19 in the semi-final. 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/C7k4wXuH0P#MensU19AsiaCup2025 pic.twitter.com/6hOhNpb9fh — BCCI (@BCCI) December 19, 2025
पहला सेमीफाइनल बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते मुकाबला 50 ओवर की बजाय 20-20 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और रन गति को काबू में रखा।
श्रीलंका की ओर से चमिका हीनातिगला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। कप्तान विमथ दिनसारा ने 32 रन और सेथमिका सेनेविरत्ने ने 30 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से हेनिल पटेल और कनिष्क चौहान ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली, जिससे श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा।
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। महज 25 रन पर दो अहम विकेट गिरने से भारत दबाव में नजर आने लगा।
मुश्किल हालात में एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। एरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: SA के खिलाफ 5वें टी20 मैच पर है बड़ा खतरा! बॉम्ब स्क्वॉड की टीम पूरे मैदान की क्यों कर रही तलाशी?
एरोन और विहान की शानदार पारियों के दम पर भारत ने 18 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। अब फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। टीम इंडिया अब एक और खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है।