भारतीय महिला टीम (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: सोमवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और इसी के साथ भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का अगला शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को भारतीय महिला टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगी।
बीसीसीआई द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (सीनियर महिला) की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जाने वाली यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।”
🚨 NEWS 🚨 Fixtures for Team India (Senior Women)’s ODI series against New Zealand announced. Details 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/6FMzy6nuBk — BCCI Women (@BCCIWomen) October 14, 2024
इस दौरान सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच 24 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 27 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को दो मैच खेले जाएंगे। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे IST पर होंगे।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: न्यूजीलैंड की जीत ने खत्म किया भारतीय टीम का सफर, नहीं काम आ सके पड़ोसी
बता दें, कि दोनों पक्षों ने सीरीज के लिए टीमों की घोषणा नहीं की है। जल्द ही दोनों पक्ष जारी वनडे के लिए टीमें जारी करेंगे।
इस बीच, भारतीय महिला टीम यूएई में चल रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाई। भारत दो जीत और दो हार के साथ ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रहा। भारतीय महिला टीम शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड से 58 रन से और रविवार को ऑस्ट्रेलिया से मामूली 9 रन से हार गई थी।
यह भी पढ़ें- BCCI ने घरेलू क्रिकेट से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम हटाया, आईपीएल में लागू है यह रूल
हालांकि, टीम ने श्रीलंका और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत हासिल की लेकिन, नॉकआउट में पहुंचने के लिए ये काफी नहीं था। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया (चार मैचों में चार जीत के साथ) और न्यूजीलैंड (तीन जीत और एक हार) सेमीफाइनल में पहुंचे।
भारत की महिला टी20 विश्व कप टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर।
नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी प्रिया मिश्रा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)