IND W vs PAK W: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चटाई धूल, कोलंबो में 88 रन से दी मात
Indian women's Team Defeated Pakistan: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे विश्वकप 2025 के छठे मुकाबले में 88 रन से शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया के लिए इस जीत की हीरो तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ रही।
IND W vs PAK W: भारतीय टीम ने महिला वनडे विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान 88 रन से जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले पाकिस्तान टीम की कप्तान फातिमा सना खान ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर भारतीय टीम (Indian Women Cricket Team) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 247 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। भारत के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में टीम इंडिया ने इस अहम मुकाबले को 88 रन से अपने नाम कर लिया।
क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने लिए 3-3 विकेट
भारतीय टीम ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ औसत स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर जिम्मेदारी थी कि वो भारत को किसी भी कीमत पर मैच जीताएं। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) व भारतीय टीम के लिए क्रांति गौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने किफायती गेंदबजी करते हुए 10 ओवर में 2 की इकोनॉमी के साथ 20 रन देकर 3 विकेट लिए। क्रांति के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 9 ओवर में 45 रन देकर 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं, स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने 8 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
🔟 overs
3️⃣ wickets
2️⃣0️⃣ runs
3️⃣ maidens
2️⃣.0️⃣ economyKranti Gaud shines with the Player of the Match award for her impactful bowling ✨🏆
पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा आमीन (Sidra Amin) ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वो शतक से चूक गई। उन्हें 81 रन के स्कोर पर स्नेह राणा ने आउट किया। वो राणा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच थमा बैठी। उनके अलावा पाकिस्तान महिला टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सकीं।
नाटालिया परवेज एक वक्त अच्छा खेल दिखा रही थी, लेकिन 33 रन के स्कोर पर वो क्रांति गौड़ (Kranti Gaur) का शिकार बन गई। बाकि कोई भी पाकिस्तान बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा नहीं छू सकीं। ये ही कारण रहा पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी उतनी खास नहीं रही। स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, प्रतिका रावल और हरलीन देओल जैसी खिलाड़ियों को अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाई।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन देओल ने बनाए। इसके अलावा अंत में रिचा घोष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 20 गेंदों में 175 के स्ट्राइक रेट के साथ 35 रन बनाए। बाकि टीम इंडिया की सभी महिला बल्लेबाजों ने निराश किया। यदि बात करें प्रतिका रावल की तो उन्होंने 31, स्मृति मंधान 23, हरमनप्रीत कौर 19, जेमिमा रोड्रिग्स 32 और स्नेह राणा ने 20 रन की पारी खेली।