भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs West Indies: एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम का मनोबल ऊंचा है। अब टीम इंडिया अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार हो चुकी है। अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा, जिसमें दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। खास बात यह है कि ये दोनों टेस्ट मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होंगे, इसलिए हर मैच का महत्व और बढ़ गया है।
इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। दोनों मैचों को लेकर दर्शकों में उत्साह है। भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई पहले ही कर चुका है। वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से भी टीम घोषित हो चुकी है, हालांकि हाल ही में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब देखना यह होगा कि मुकाबले एकतरफा रहते हैं या रोमांचक जंग देखने को मिलती है।
इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल संभालेंगे। गिल को इंग्लैंड सीरीज के दौरान टेस्ट कप्तान बनाया गया था, लेकिन यह पहली बार होगा जब वह भारत की सरजमीं पर टेस्ट कप्तान के रूप में उतरेंगे। युवा गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर सबकी निगाहें रहेंगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे।
इस बार भारत और वेस्टइंडीज के मुकाबले आप सोनी नेटवर्क पर नहीं देख पाएंगे। सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देखना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा। वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखने वालों के लिए विकल्प होगा जियो हॉटस्टार। यहां आप दोनों टेस्ट मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग आसानी से देख सकते हैं।
दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे और पूरे दिन चलेगा खेल। दर्शकों के लिए यह एक शानदार मौका है कि वे घर बैठे टीम इंडिया को नई चुनौती का सामना करते हुए देखें।
ये भी पढ़ें: ‘बातों से नहीं, बल्ले से दिया जवाब’, खिताबी मुकाबले के हीरो तिलक वर्मा का पाकिस्तान पर बड़ा बयान
भारत और वेस्टइंडीज की इस टेस्ट सीरीज का असर सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर पड़ेगा। ऐसे में हर ओवर, हर सेशन और हर रन की अहमियत होगी। भारतीय टीम जहां घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी, वहीं वेस्टइंडीज इस बार कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी।