भारत बनाम वेस्टइंडीज (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs WI Day-2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मुकाबला अब पूरी तरह टीम इंडिया के कब्जे में नजर आ रहा है। 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुए इस मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह भारत के नाम रहा। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।
भारत ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित कर दी। पहले दिन के अंत तक भारत ने 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे, जबकि दूसरे दिन टीम ने शेष बल्लेबाजों की बदौलत 518 तक पहुंचकर पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल शानदार लय में दिखे और उन्होंने 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली। हालांकि, वे दोहरा शतक पूरा करने से चूक गए और रन आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन की उपयोगी पारी खेली।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 196 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान गिल ने 16 चौके और 2 छक्के लगाए और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया। इस शतक के साथ गिल ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। अब वह एक कैलेंडर ईयर में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो भारतीय गेंदबाजों ने कोई राहत नहीं दी। रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 14 ओवर में मात्र 37 रन देकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बार-बार परेशान किया। जडेजा ने जॉन कैम्पबेल, कप्तान रोस्टन चेज और एक अन्य बल्लेबाज को आउट किया। कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली।
ये भी पढ़ें: छाती में जोर से लगी गेंद, सब रह गए दंग! फिर भी नहीं छोड़ा कैच, मैदान पर दिखा साई का ‘सुदर्शन’ अवतार
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 31 और टविन इमलाच 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए हैं। फिलहाल भारत मैच में पूरी तरह हावी है और तीसरे दिन उसके गेंदबाजों से और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।