रोहित शर्मा (फोटो- @StarSportsIndia)
Rohit Sharma on Kuldeep Yadav DRS: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया और मेहमान टीम को 47.5 ओवर में 270 रन पर रोक दिया। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
टीम इंडिया की गेंदबाजी की सबसे बड़ी मजबूती रहे कुलदीप यादव अपनी लय में दिखाई दिए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट निकाले। विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने रन भी काफी किफायती दिए, जिससे साउथ अफ्रीकी पारी कहीं न कहीं दबाव में रही। कुलदीप का हर ओवर बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनकर सामने आया और उन्होंने भारत को मैच में मजबूत स्थिति दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मुकाबले के दौरान एक मजेदार घटना भी देखने को मिली, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया। यह वाकया दक्षिण अफ्रीका की पारी के 43वें ओवर में हुआ, जिसे कुलदीप यादव फेंक रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर लुंगी एनगिडी के पैड पर गेंद लगी। कुलदीप ने जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने तुरंत खारिज कर दिया।
These are the moments we pay our internet bills for! 😉😁😍#INDvSA 3rd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/Es5XpUmR5v pic.twitter.com/hPZJFPlJ0G — Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2025
इसके बाद कुलदीप ने कप्तान केएल राहुल की ओर देखते हुए DRS लेने का संकेत किया। तभी स्लिप में खड़े पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने तुरंत इशारा करके उन्हें DRS न लेने की सलाह दी और हाथ के इशारे से गेंदबाजी करने लौटने को कहा। रोहित का यह मजाकिया अंदाज देखकर मैदान में मौजूद सभी खिलाड़ी हंस पड़े और यह पल कैमरे में कैद होते ही वायरल होने लगा।
साउथ अफ्रीकी पारी खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में रोहित शर्मा के रिएक्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “मैं उन लोगों में से हूं जो DRS लेने में काफी खराब हैं। रोहित अक्सर इसी बात को लेकर मेरी टांग खींचते रहते हैं। गेंद पैड पर लगती है तो मुझे लगता है कि वह आउट है।”
ये भी पढ़ें: IPL से पहले काटा गदर, CSK के बल्लेबाज ने 11 गेंदों में ठोके 5 छक्के 4 चौके, स्ट्राइक रेट 354 का
कुलदीप यादव ने आगे कहा कि जब फील्ड पर रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हों और पीछे विकेट केएल राहुल जैसा विकेटकीपर हो, जो DRS लेने में बेहद सटीक हैं, तो गलत फैसले का मौका कम रहता है। उन्होंने कहा कि टीम में ऐसे शांत दिमाग वाले खिलाड़ी होना जरूरी है, जो सही समय पर सही फैसला ले सकें।