रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Yashasvi Jaiswal first ODI Century: विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी। अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन तक सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने लक्ष्य मात्र 39.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला आसान साबित हुआ क्योंकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम ने बेहतरीन संतुलन दिखाया।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल की पारी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। उन्होंने 121 गेंदों में 116 रन नाबाद बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला। इस पारी के साथ ही यशस्वी ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। उनकी संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
यशस्वी और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैच के बाद बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, “पचास के बाद 70 तक ये तेज खेल रहा था, फिर जैसे ही 75 पर आया अरे भाई 100 दिख रहा है।” यशस्वी ने भी रोहित की बात पर प्रतिक्रिया दी, “भईया बोले खेल पचास उसके बाद मार।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
तीसरे वनडे में प्लेइंग 11 में जगह बनाने वाले यशस्वी ने अपने चयन को पूरी तरह सही साबित किया। इस शतक के साथ वह भारत के छठे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल के नाम दर्ज था।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने कटाई नाक! बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने लगाया ऐसा शर्मनाक दोहरा शतक, हुआ बेड़ा गर्क
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में न केवल बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया बल्कि गेंदबाजों ने भी अफ्रीकी टीम को नियंत्रित किया। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका को 270 रन पर रोका। पूरी टीम का संतुलित प्रदर्शन ही भारत को इस सीरीज जीत दिलाने में अहम साबित हुआ।