प्रसिद्ध कृष्णा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 3rd ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस निर्णायक मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन मैथ्यू ब्रिट्ज्के और क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की।
मैच के 29वें ओवर में भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस ओवर में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अफ्रीकी टीम को दबाव में ला दिया। एक ही ओवर में दो झटके लगने के बाद साउथ अफ्रीका बैकफुट पर नजर आ रही है।
29वें ओवर की पहली गेंद के बाद क्विंटन डी कॉक ने सिंगल लिया, लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्रिट्ज्के को LBW आउट कर दिया। ब्रिट्ज्के ने गलत शॉट खेला और गेंद सीधे पैड्स पर जाकर लगी। भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और ऑनफील्ड अंपायर ने ब्रिट्ज्के को आउट दे दिया। डीआरएस लेने के बावजूद ब्रिट्ज्के का फैसला बरकरार रहा और वह 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
29वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने एडन मार्करम को आउट किया। मार्करम ने हल्के हाथों से शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विराट कोहली के पास गई और उन्होंने कैच पकड़कर मार्करम को पवेलियन भेजा। मार्करम इस मैच में केवल 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: वाईजैक में क्विंटन डिकॉक शो, डीविलियर्स-गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त, तूफानी शतक से मचाया हाहाकार
33वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शतकवीर क्विंटन डी कॉक को भी आउट किया। डी कॉक काफी खतरनाक दिख रहे थे, इसलिए उनका विकेट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहा। पहले वनडे में प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए थे और 8.2 ओवर में 85 रन खर्च किए थे। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर शानदार वापसी की है। अब देखना होगा कि क्या कृष्णा पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को और मजबूती दे पाएंगे।