रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Rohit Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी, जिसकी मदद से सीरीज में उन्होंने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की कोशिश रहेगी कि किसी भी तरह यह मैच जीतकर वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा जाए।
रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से नया मैदान है और यहां आज तक सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला गया है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला और एकमात्र वनडे साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से आसान जीत हासिल की थी। इसके बाद से अब तक इस मैदान पर कोई वनडे मुकाबला नहीं हुआ। ऐसे में रायपुर में भारत का रिकॉर्ड सौ प्रतिशत जीत वाला रहा है और टीम इसे बरकरार रखना चाहेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पिछले वनडे में मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम सिर्फ 108 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद संयमित बल्लेबाजी की और 20.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने उस मैच में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, जबकि विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए थे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
ये भी पढ़ें: इस दिन होगा टी20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान? इन तीन स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी
रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने भी 57 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने मुकाबले पर पकड़ बनाई और अंत में जीत हासिल की। रायपुर में भी फैन्स की निगाहें इन्हीं दोनों सीनियर्स पर टिकी रहेंगी। टीम चाहेगी कि कोहली और रोहित एक बार फिर मजबूत आधार देकर मैच को अपने पक्ष में ले आएं।