सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Suryakumar yadav on Barabati Stadium Pitch: कटक के ऐतिहासिक बाराबाती स्टेडियम में 9 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पांच टी20 मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास अपनी तैयारी को मजबूत करने का शानदार मौका होगा।
इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटक की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसने फैंस और विशेषज्ञों की दिलचस्पी बढ़ा दी है।
मैच से पहले पिच के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बाराबाती स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है, जो उनके लिए नया अनुभव है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें पिच के बिल्कुल करीब जाकर देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन शुरुआती नजर में यह विकेट अच्छी लग रही है।
सूर्यकुमार ने कहा, “आमतौर पर काली मिट्टी की पिच बेहतर मानी जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि लाल मिट्टी की इस पिच पर भी अच्छा क्रिकेट देखने को मिल सकता है। अगर विकेट तेज रही तो यह हमारी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अब देखना होगा कि मैच के दिन यह पिच कैसा व्यवहार करती है।”
बाराबाती स्टेडियम (फोटो- सोशल मीडिया)
कटक के बाराबाती स्टेडियम में अब तक ज्यादा हाई-स्कोरिंग टी20 मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। इस मैदान पर कुल तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। आखिरी टी20 मुकाबला जून 2022 में खेला गया था। इन तीन मुकाबलों में भारतीय टीम को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत की एकमात्र जीत श्रीलंका के खिलाफ रही थी। इस पिच पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों की तुलना में तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित होते हैं। शाम के समय ओस गिरने के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है, जिससे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।
अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 18 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: PAK में बाबर आजम नहीं ये भारतीय खिलाड़ी हुआ सबसे ज्यादा सर्च, भारत में वैभव सूर्यवंशी ने मारी बाजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन मुकाबले जीते हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नौ मैचों में जीत हासिल की है।