भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच (फोटो- सोशल मीडिया)
Under-19 World Cup 2026, IND vs PAK: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर-6 चरण में 01 फरवरी, रविवार को 12वां और आखिरी लीग मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हालांकि यह लीग मैच है, लेकिन इसे फाइनल से कम नहीं माना जा सकता। इस मुकाबले के जरिए टूर्नामेंट की चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चौथी टीम या तो भारत या पाकिस्तान होगी।
टीम इंडिया सुपर-6 में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुकी है और तीन में से तीन मैच जीत चुकी है। इस मैच में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। भारतीय टीम का नेट रन रेट +3.337 है, जो उसे मजबूत स्थिति में रखता है। हार के बावजूद भी टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नजर आती है, क्योंकि एक और जीत से उनका डायरेक्ट क्वालीफिकेशन पक्का हो जाएगा।
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह चुनौतीपूर्ण है। टीम को न सिर्फ भारत को हराना होगा, बल्कि बड़ी अंतर से जीत हासिल करनी होगी। पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.484 है, इसलिए उसे भारत को लगभग 200 रन से हराना पड़ेगा, जो बेहद मुश्किल प्रतीत होता है। सुपर-6 में अब तक पाकिस्तान ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 36 रनों से हार गया था।
इस मैच के नतीजे से ही चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला होगा। जीत के साथ टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जबकि पाकिस्तान को बड़े अंतर से जीत की जरूरत होगी। मैच में भारत की मजबूती और पाकिस्तान की चुनौती से फैंस का रोमांच बढ़ जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम और निर्णायक माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ‘अगर विराट कोहली का विकेट मिला तो…’, IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर ने बनाया खास प्लान
अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर-6 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला केवल लीग मैच नहीं, बल्कि टूर्नामेंट की दिशा तय करने वाला निर्णायक गेम है। भारतीय टीम फॉर्म में मजबूत दिख रही है और डायरेक्ट सेमीफाइनल की राह आसान है, वहीं पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला कठिन चुनौती और रोमांच से भरा होगा। मैच के परिणाम से ही यह तय होगा कि चौथी टीम कौन सी होगी।