भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs New Zealand 1st T20I in Nagpur: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज अब कुछ ही घंटों में होने वाला है। पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने से ठीक पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा बयान दिया है, जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। इस ऐलान के साथ ही करीब 26 महीने बाद एक धाकड़ भारतीय बल्लेबाज की टी20 इंटरनेशनल में वापसी का रास्ता भी खुल गया है।
नागपुर टी20 में भारतीय पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा करते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई पहले ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर चुकी थी, जिसमें दो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन को शामिल किया गया है। माना जा रहा था कि संजू पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे, जबकि ईशान को मौका बाद में मिलेगा। इसी बीच तिलक वर्मा के पहले तीन मैचों से बाहर होने के बाद टीम संयोजन में बदलाव हुआ और ईशान किशन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बन गई।
मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। आमतौर पर ओपनर के तौर पर खेलने वाले ईशान को इस भूमिका में आक्रामक जिम्मेदारी निभानी होगी। इसके बाद खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर उतरेंगे, जबकि नंबर पांच की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। इस तरह भारत की टॉप फाइव बल्लेबाजी लगभग तय नजर आ रही है।
ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालांकि लगातार मौके न मिलने के कारण वे टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 28 नवंबर 2023 को खेला था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर अब उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है। ईशान न सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं, बल्कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह बना चुके हैं।
ईशान किशन अब तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 796 रन बनाए हैं। उनके नाम छह अर्धशतक दर्ज हैं। उनका औसत 25.67 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 124.37 रहा है। टी20 फॉर्मेट में तेजी से रन बनाना अहम होता है और इस मामले में ईशान खुद को साबित कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में वे मिले मौके का कितना बेहतर इस्तेमाल कर पाते हैं।