सरफराज खान (फोटो-सोशल मीडिया)
बेकेनहैम: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज से पहले भारतीय टेस्ट टीम भारत ए के साथ इंट्रा स्क्वाड मुकाबला खेल रही है। यह मुकाबला अभ्यास के तौर पर खेला जा रहा है। इंट्रा स्क्वाड के दूसरे दिन शनिवार को भारत ए के लिए सरफराज खान ने शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि इस शतक के बाद सरफराज ने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। सरफराज खान ने 101 रनों की पारी खेलने के बाद रिटायर्ड आउट हो गए। हालांकि बीसीसीआई ने इसपर कोई अपडेट नहीं दिया। शुक्रवार को बीसीसीआई ने अपडेट दिया था कि गिल और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
बीसीसीआई ने दूसरे दिन खेल की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनसे रविंद्र जडेजा को सरफराज के साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी गेंदबाजी करते हुए देखे गए। इस दौरान बीसीसीआई ने स्कोर अपडेट की जानकारी नहीं दी।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इंट्रा स्क्वाड के दूसरे दिन भारत ए के लिए रुतुराज गायकवाड़ शून्य पर ही आउट हो गए। उसके बाद सरफराज खान शतक बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 रन बनाए, साई सुदर्शन ने सिर्फ एक रन बनाया, वाशिंगटन सुंदर ने दो बार बल्लेबाजी की और शून्य एवं 35 रन बनाए। ईशान किशन 45 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शार्दुल भी नाबाद 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में केएल राहुल और शुभमन गिल का धमाका, शार्दुल ने गेंद से बरपाया कहर
सुंदर को दो मौके दिए गए। इससे ये भी साफ हो गया कि सुंदर को शायद प्लेइंग एकादश में जगह मिल सकता है। हालांकि इसके लिए जड़ेजा को बाहर करना होगा। ऐसा करना मुमकिन तो नहीं है। इस सीरीज अगर कहीं दो स्पिनर को खेलाने का मौका आता है तब ही सुंदर को चांस दिया जा सकता है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। 2007 के बाद इंग्लैंड में भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में युवा कंधे पर दरोमदार होगा कि इंग्लैंड की सरजमीं पर अंग्रेंजों को मात दें।