भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India U19 vs New Zealand U19: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला भारतीय अंडर-19 और न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम अजेय रहते हुए सुपर-6 में पहुंची है।
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जा रहे इस मुकाबले में बारिश के टॉस देर से हुआ और मुकाबले में 13-13 ओवर का नुकसान हुआ। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान आयुष म्हात्रे के इस फैसले को भारत के गेंदबाजों ने सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने सभी विकेट खोकर 135 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने 10 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। आर्यन मान महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ह्यूगो बोग 4 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान टॉम जोन्स 2 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद स्नेहित रेड्डी 10 और मार्को विलियम 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। न्यूजीलैंड ने 22 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिया।
उसके बाद जैकब कॉटर और जसकरन संधू ने मिलकर पारी को आगेल बढ़ाया। दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। 18 रन बनाकर जसकरन भी आउट हो गए। उसके बाद 23 के निजी स्कोर पर जैकब कॉटर पवेलियन लौट गए। 69 के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने 7वां विकेट गंवा दिया। यहां से कैलम सैमसन और सेल्विन संजय ने मिलकर न्यूजीलैंड को संभाला।
दोनों ने 8वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। सेल्विन संजय 28 रन बनाकर आउट हो गए। 122 के स्कोर पर 8वां झटका लगा। उसके बाद फ्लिन मोरे 1 रन बनाकर और मेसन क्लार्क 4 रन बनाकर आउट हो गए। कैलम सैमसन एक छोर पर नाबाद 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कैलम की बदौलत ही न्यूजीलैंड की टीम 135 रनों तक पहुंच सकी। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए अमब्रिश ने 4 विकेट चटकाए। वहीं हेनिल पटेल ने 3, खिलन पटेल ने 1, मोहम्मद एनान ने 1 और कनिष्क चौहान ने 1 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup: भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड 135 रनों पर ढेर, तीसरी जीत हासिल करेगी टीम इंडिया?
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। आरोन जॉर्ज 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई। वैभव 40 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद आयुष म्हात्रे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 53 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विहान मल्होत्रा ने 17 और वेदांत त्रिवेदी ने 13 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए मेसन क्लार्क ने 1, जसकरन ने 1 और सेल्विन ने 1 विकेट चटकाए।