भारतीय टेस्ट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आईपीएल 2025 के बाद रवाना होगी। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा लेगी। पहले टेस्ट मैच के लिए 7 खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है। भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। आइए डालते हैं एक नजर।
आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। यहां पर 20 जून से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान शुभमन गिल को सौंपी गई है।
टीम पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी किसी विदेशी दौरे पर होगी। इस दौरान पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से कुछ खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में कैसी हो सकती है?
हाल में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। गिल के साथ उनके जोड़ीदार के रूप में यशस्वी जायसवाल होंगे। गौरतलब है कि गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत बतौर ओपनर बल्लेबाज ही की थी। लेकिन बाद में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
टीम के सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन चौथे नंबर पर दिख सकते हैं। साई सुदर्शन लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर उपकप्तान ऋषभ पंत खेलते हुए दिखाई देंगे। अगर बात करें लोअर मीडिल ऑर्डर की तो यहां पर नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को मौका मिलने की उम्मीद है।
भारतीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाज की भूमिका में रवींद्र जडेजा संभाल सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह दिखाई देंगे। दूसरी तरफ लंबे वक्त बाद टीम में वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
2 रनों पर ऑल आउट पूरी टीम, क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।