भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Women’s Cricket Team: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। 18 अक्टूबर तक टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब लीग स्टेज में सिर्फ 9 मैच बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि बाकी दो स्थानों के लिए छह टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। 19 अक्टूबर को टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 9 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि साउथ अफ्रीका 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड की टीम 7 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है, उसके 4 अंक हैं। न्यूजीलैंड के भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में पिछड़ने के कारण वह पांचवें स्थान पर है। बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान तीनों के 2-2 अंक हैं और उन्हें सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी है।
भारत ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था, लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत के पास तीन मुकाबले बाकी हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ। अगर टीम इंडिया तीनों मैच जीत लेती है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और संभवतः ऑस्ट्रेलिया से टकराव से भी बच जाएगी। दो मैच जीतने की स्थिति में भी भारत 8 अंकों के साथ मजबूत दावेदार रहेगा।
अगर भारत सिर्फ एक मैच जीतता है, तो उसका सफर अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर करेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर भारत सिर्फ न्यूजीलैंड को हराता है, तो नेट रन रेट को बनाए रखना बेहद जरूरी होगा ताकि वह बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान से आगे रह सके। वहीं, अगर भारत केवल बांग्लादेश को हराता है, तो उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड को मात दे।
इंग्लैंड के पास तीन मुकाबले बचे हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ। उसे सेमीफाइनल की टिकट के लिए कम से कम एक जीत चाहिए। हालांकि, इंग्लैंड का नेट रन रेट सबसे बेहतर है, इसलिए अंकों की बराबरी की स्थिति में उसे फायदा मिल सकता है। न्यूजीलैंड को अब इंग्लैंड और भारत, दोनों को हराना होगा ताकि उसकी उम्मीदें कायम रहें।
ये भी पढ़ें: पहले मुकाबले में नहीं चला बल्ला, फिर भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया ये खास रिकॉर्ड
बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की राह मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। बांग्लादेश को अपने दोनों मैच (भारत और श्रीलंका के खिलाफ) बड़ी जीत के साथ जीतने होंगे। श्रीलंका और पाकिस्तान को अपने बचे मुकाबले जीतकर नेट रन रेट सुधारने होंगे, तभी सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने का मौका मिलेगा। कुल मिलाकर, आने वाले कुछ दिन महिला वर्ल्ड कप को और रोमांचक बनाने वाले हैं।