साउथ अफ्रीका को भारत ने विशाखापट्टनम में 9 विकेट से हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
India beat South Afrca by 9 Wickets in 3rd ODI: विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2–1 से जीत ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 271 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने मात्र 39.5 ओवर में हासिल कर लिया। सीरीज के दौरान भारत के लिए विराट कोहली का फॉर्म शानदार रहा, जिन्होंने तीन मैचों में दो शतक जड़े और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाकर आसान जीत दर्ज की।।
मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने से हुई। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 106 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत आधार दिया। कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 48 रन बनाए और डिकॉक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस पार्टनरशिप की बदौलत साउथ अफ्रीका सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके और टीम 300 के अंदर ही सिमट गई।
डिकॉक और बावुमा के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस (29), मैथ्यू ब्रिट्जके (24), मार्को यानसेन (17), कॉर्बिन बॉश (9) और केशव महाराज ने 20 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वो टीम को गति नहीं दे पाए। भारत की सधी हुई गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका बड़ी पारी बनाने में नाकाम रहा और 271 के स्कोर पर सिमट गया।
Virat Kohli wraps the chase in style! 👌👌 A commanding 9⃣-wicket victory in Vizag 🔥 With that, #TeamIndia clinch the ODI series by 2⃣-1⃣ Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tgxKHGpB3O — BCCI (@BCCI) December 6, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 73 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आए, जिन्होंने आते ही रनगति को बरकरार रखा। रोहित और जायसवाल की साझेदारी ने भारत के लिए बड़े लक्ष्य को आसान बना दिया।
ये भी पढ़ें: रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, खास लिस्ट में हुए शामिल
A match-winning effort! 👌 For his fantastic unbeaten 1⃣1⃣6⃣, Yashasvi Jaiswal is adjudged the Player of the Match in Vizag 👏 Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ybj_19 pic.twitter.com/QMvzQazAHG — BCCI (@BCCI) December 6, 2025
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़कर मैच को पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 116 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दमदार शतकीय पारी के लिए यशस्वी जायसवाल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, विराट कोहली ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद वापसी की। दोनों खिलाड़ियों की उम्दा बल्लेबाजी ने भारत को 9 विकेट से एक आसान और यादगार जीत दिलाई और सीरीज को 2–1 से अपने नाम करने में अहम योगदान दिया।