भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs PAK U19 Asia Cup Final 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल अब और भी रोमांचक हो गया है। सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर भारत और पाकिस्तान ने खिताबी भिडंत के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें अब ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के इरादे से फाइनल में आमने-सामने होंगी।
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने दबाव के बावजूद शानदार खेल दिखाया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
अंडर-19 एशिया कप आमतौर पर 50 ओवर का टूर्नामेंट होता है, लेकिन दुबई में लगातार बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते सेमीफाइनल मुकाबले को 20-20 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए। इस तरह भारत को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जल्दी आउट हो गए। महज 25 रन पर दो अहम विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत दबाव में आ सकता है।
इसके बाद एरॉन जार्ज और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया। एरॉन जार्ज ने 48 गेंदों पर 54 रन बनाए, जबकि विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर डटे रहे और भारत को जीत दिलाकर फाइनल का टिकट पक्का किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी। बारिश की वजह से यह मैच 27 ओवर का कर दिया गया था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को रौंदा, 10वीं फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
अब अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम करती है।