
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan: एसीसी पुरुष एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के मुकाबले में आज 16 नवंबर को इंडिया ए और पाकिस्तान ए कतर की राजधानी दोहा में आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पाकिस्तान ए के कप्तान इरफान खान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी। पाकिस्तान ए ने पहले मैच में ओमान को 40 रनों से हराया, जबकि इंडिया ए ने UAE को 148 रन से मात दी थी।
इस मैच में नमन धीर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाए। लेकिन साद मसूद ने उन्हें 8.4 ओवर में पवेलियन भेजा और आउट करने के बाद अपना आपा खो दिया। साद ने नमन धीर को अपशब्द कहे और पवेलियन जाने का इशारा किया। नमन धीर ने शांत रहते हुए पवेलियन की राह पकड़ी। इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुकाबले का माहौल गरमा गया।
Saad Masood with a wicket 👏🏽 #PAKvIND pic.twitter.com/G3Qh0RhTRp — Usman (@jamilmusman_) November 16, 2025
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। नमन धीर ने 35 रन बनाए। इसके अलावा जितेश शर्मा 5, नेहल वधेरा 8 और आशुतोष शर्मा 0 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम 19 ओवर में केवल 136 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम का बाकी हिस्सा बड़े रन नहीं जोड़ सका और पाकिस्तान को जीत के लिए केवल 137 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान ए के शाहिद अजीज ने 3 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। साद मसूद और माज सदाकत ने क्रमशः 2-2 विकेट झटके। इन गेंदबाजों की शानदार लाइन-लेंथ और लगातार विकेट लेने वाली गेंदबाजी ने भारत ए के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और टीम की पारी जल्दी समाप्त हो गई।
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 19 ओवर में किया ऑलआउट, प्लॉप हुए स्टार बल्लेबाज
भारत ए को अब पाकिस्तान ए के सामने 137 रनों का पीछा करना है। भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती यह है कि वे दबाव बनाए रखें और लगातार विकेट लें। फैंस की उम्मीद है कि युवा भारतीय खिलाड़ी अगली पारी में सुधार दिखाएँ और टीम को जीत दिलाएँ। मैच का परिणाम सीरीज के नतीजे पर असर डाल सकता है।






