
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए (फोटो- सोशल मीडिया)
IND A vs PAK A Highlight: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच कतर के दोहा में राइजिंग एशिया कप 2025 के तहत मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ए टीम के कप्तान इरफान खान से टॉस जीता। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के लिए शाहिद अजीज ने 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 28 गेंदों में 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। नमन धीर ने 20 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली। प्रियांश आर्या 10, जितेश शर्मा 5, नेहल वधेरा 8, अशुतोष शर्मा 0, रमांदीप सिंह 11 और हर्ष दुबे 19 रन ही जोड़ सके। यश ठाकुर 2 और गुरजपनीत सिंह 1 रन नाबाद रहे। सुयश शर्मा 0 पर आउट हुए।
पाकिस्तान ए के तेज गेंदबाज शाहिद अजीज ने 3 विकेट लिए और केवल 24 रन दिए। साद मसूद ने 2 विकेट चटकाए, माज़ सादकात ने 2 और सफ़ियान मुकीम ने 1 विकेट लिया। उबैद शाह और अहमद दानियाल ने 1-1 विकेट लिए। इन गेंदबाजों की लगातार विकेट लेने वाली गेंदबाजी के कारण भारतीय बल्लेबाज दबाव में रहे और टीम जल्दी ऑलआउट हो गई।
भारत ए की बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई और टीम सिर्फ 136 रन पर ऑलआउट हो गई। युवा बल्लेबाजों ने जोश दिखाया, लेकिन अनुभव और पिच की मुश्किलों के कारण बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। कप्तान जितेश शर्मा की अगुआई में टीम ने संघर्ष किया, लेकिन समय रहते कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल कोलकाता हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, अब कैसी है उनकी तबीयत?
इंडिया ए की पारी 136 रन पर खत्म होने के बाद पाकिस्तान ए को 137 रन का लक्ष्य मिला है। भारतीय गेंदबाजों के लिए अब चुनौती यह है कि वे अपनी लाइन और लेंथ को सुधारें और लगातार दबाव बनाए रखें। मैच का परिणाम सीरीज की दिशा तय कर सकता है और भारत ए के युवा खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अगली पारी में भारतीय बल्लेबाज सुधार दिखाएँ और टीम को जीत दिलाएँ। पाकिस्तान ए के सामने लक्ष्य छोटा है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की रणनीति ही परिणाम तय करेगी।






