न्यूजीलैंड महिला टीम (फोटो-एक्स/ट्विटर)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 76 रनों जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। भारत के लिए इस मैच में राधा यादव ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने पहले विकेट लिए 87 रनों की साझेदारी की। प्लिमर का शानदार कैच राधा यादव ने पकड़ा और वापसी की राह दिखाई।
प्लिमर ने 41 रनों की पारी खेली। उसके बाद 98 के स्कोर पर लौरेन डाउन भी आउट हो गई। 114 के स्कोर पर सूजी बेट्स 58 रन बनाकर चलते बनी। जबकि हैलीडे का हैरतअंगेज कैच पकड़कर राधा यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई। उसके बाद सोफी डिवाइन और मैडी ग्रीन के बीच 82 रनों की पार्टनरशिप हुआ। 221 पर मैडी ग्रीन ने 42 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद सोफी डिवाइन 245 के स्कोर पर आउट हुई। उन्होंने 79 रनों की पारी खेली। भारत के लिए राधा यादव ने 4 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 2, साइमा ठाकोर ने 1 और प्रिया मिश्रा ने 1 विकेट ली।
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने कोच्चि मैराथन के एथलीटों का बढ़ाया हौसला, बेन्सन और रीना ने जीता खिताब
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। स्मृति मंधाना बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गई। वहीं शेफाली वर्मा 11, कप्तान हरमनप्रीत कौर 24, यास्तिका भाटिया 12, जेमिमा रोड्रिग्स ने 17, तेजल हसबनिस ने 15, दीप्ति शर्मा 15, साइमा ठाकोर ने 29 रन बनाए। राधा यादव और साइमा ठाकोर के बीच 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई, जो भारतीय टीम की तरफ से इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस मुकाबले में फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली, गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाली राधा यादव ने बल्ले भी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सकी। राधा यादव ने 48 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 183 रन बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए लिया तहुहू ने 3, सोफी डिवाइन ने 3, जेस कर ने 2 और ईडन कार्सन ने 2 विकेट अपने नाम की और मुकाबले को 76 रनों से जीत लिया।