स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से शुरू होने वाले चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस सीरीज में कई नए चेहरे को मौका दिया गया है। इस सीरीज में भारत के लिए कई नए मैच विनर मिलने की उम्मीद है। पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इन्हें इस सीरीज में मौका मिलना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को इस टीम का कोच बनाया गया है। कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा कि मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।
कुंबले ने यश दयाल की तरीफ करते हुए कहा कि यश दयाल ने जिस तरह से वापसी की वो काबिले तारीफ है। यश दयाल के पांच गेंदों पर रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने क्या वापसी की है। इससे उनके जज्बे का पता चलता है कि वो एक शानदार गेंदबाज हैं। जो गेंद को दोनों तरफ मूव करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 2 करोड़ के लिस्ट में पंत, राहुल और अय्यर शामिल
विशाक विजयकुमार को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया। जिसको लेकर कुंबले ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि विजयकुमार को रिटेन नहीं किया गया। विजयकुमार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे पूरा उम्मीद है कि उन्हें साउथ अफ्रीका में उन्हें डेब्यू का मौका मिलेगा। उनके पास हर तरह का वेरिएशन है।
कुंबले ने रमनदीप को लेकर कहा कि अगर रमनदीप को मौका मिलता है तो उनका इस्तेमाल गेंदबाज के रूप में भी किया जाना चाहिए। रमनदीप भारतीय टीम में अपनी बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग से बहुत कुछ ऐड कर सकते हैं। मुझे यह देखना है कि उनका इस्तेमाल गेंदबाज के रूप में कैसे किया जाता है। आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर रूल लागू होने के बाद ऑलराउंडर को टीमें नजर अंदाज करने लगी है।