गुवाहाटी टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa 2nd Test Match: गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। कोलकाता टेस्ट जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी अफ्रीकी टीम ने गुवाहाटी में भी मैच पर पूरा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। शुरुआत से लेकर चौथे दिन तक भारतीय टीम संघर्ष करती दिखी और अब मेहमान टीम जीत से कुछ कदम दूर है।
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने ऐसा कमाल किया, जो आज तक भारत में किसी भी टीम ने नहीं किया था। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम ने भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ी बढ़त बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 548 रनों की लीड हासिल की, जो भारत में अब तक किसी भी विदेशी टीम का सर्वोच्च रिकॉर्ड है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 2004 में नागपुर टेस्ट में भारत पर 542 रनों की बढ़त बनाई थी। लगभग तीन दशक पुराने इस रिकॉर्ड को साउथ अफ्रीका ने शानदार अंदाज में तोड़ दिया।
Stumps on Day 4! 🌙 A powerful finish as #TheProteas Men strike twice in the final passage of play. 🇿🇦🤩 India ends on 27/2 after 15.5 overs, requiring a further 522 runs to win. 🏏 pic.twitter.com/lPbaZk2SOT — Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 25, 2025
मैच की शुरुआत से ही अफ्रीकी टीम हावी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजी फिर से लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 201 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की और 260/5 पर पारी घोषित कर भारत के सामने 549 रनों का बेहद कठिन लक्ष्य रख दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए लगभग नामुमकिन होता है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम चौथे दिन ही दबाव में बिखरती दिखी। टीम इंडिया ने दिन के अंत तक 27/2 का स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल ने 13 रन, जबकि केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को अभी भी 522 रनों की जरूरत है और उसके सामने सिर्फ एक दिन का खेल बचा है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए केवल 8 विकेट चाहिए। स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम के लिए जीत लगभग असंभव लग रही है। ऐसे में टीम इंडिया का असली लक्ष्य पांचवें दिन किसी तरह मैच को ड्रॉ की ओर ले जाना होगा।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: 25 साल का इंतजार होगा खत्म? टेम्बा बावुमा इतिहास रचने के कगार पर
पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम पर पहले ही दबाव था। अब दूसरा मैच भी साउथ अफ्रीका की पकड़ में है। अगर भारत यह मुकाबला हारता है, तो मेहमान टीम 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी और भारतीय सरजमीं पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करेगी।