वाशिंगटन सुंदर (फोटो-बीसीसीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रनों पर समेट दिया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में जुड़े वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी को पुरी तरह से चकमा देते हुए 7 विकेट अपने नाम किया।
कुलदीप की जगह टीम में शामिल करने के फैसले को सही साबित करते हुए सुंदर ने अपने 14वें ओवर में पिछले मैच के शतकवीर रविंद्र को आउट कर पहली सफलता हासिल करने के बाद अपने छोर से विकेट चटकाना जारी रखा। अश्विन ने दिन के पहले सेशन में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम (15) और विल यंग (18) को चलता किया तो वहीं सुंदर ने दूसरे सत्र के आखिर में दो विकेट लेने के बाद मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। सुंदर ने इन सात में से पांच विकेट ऑफ स्टंप की लाइन का शानदार इस्तेमाल कर झटके। उन्होंने इस दौरान रविंद्र, टॉम ब्लंडेल (3), सेंटनर, टिम साउदी (5) और एजाज पटेल (4) को बोल्ड किया। उन्होंने पांच बल्लेबाजों का बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: दूसरे टेस्ट में दर्शकों ने किया हंगामा, दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड से हुई सबसे बड़ी गलती
सुंदर ने 23.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट प्राप्त किए। इस दौरान उन्होंने 53 रन खर्च किए। सुंदर ने टीम में 3 साल बाद वापसी की। वापसी करते हुए उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया। सुंदर ने 1365 दिन के बाद मैच खेलते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने फिरकी पर नचा दिया। सुंदर ने अपना पिछला मैच 4 मार्च 2021 को खेला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट लेने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि यह सपने के सच होने के जैसा है। मैंने इस सीरीज़ में खेलने को मैनिफेस्ट किया था और यह अविश्वसनीय है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाया। मैं अपनी गेंदबाज़ी गति में थोड़ा सा फेरबदल करता रहा, जिससे मुझे विकेट मिलते गए। बाक़ी ख़ुदा की योजना थी। कोई एक विकेट मेरे लिए प्रिय नहीं है, सभी सातों विकेट प्रिय हैं। हालांकि अगर आप रचिन रविंद्र और मिचेल सैंटनर में से एक विकेट चुनने को कहेंगे, तो मैं रचिन के विकेट को चुनूंगा।