वरुण चक्रवर्ती (सोर्स- बीसीसीआई-एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: वरुण चक्रवर्ती ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जो गेंदबाजी की है, उसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और इस मुकाबले में पंजा खोलकर धमाल मचा दिया। इतना ही नहीं जिस मैदान पर उनका करियर खत्म हो गया था, वहीं पर उन्होंने शानदर कमबैक किया है।
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल पाया। जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ भी प्लेइंग-11 में जगह मिली, लेकिन वह इन मुकाबलों में भी विकेट नहीं ले पाए। जिसके बाद ये माना जा रहा था कि वरुण चक्रवर्ती का करियर अब खत्म हो गया है। क्योंकि इस वजह से वह टीम इंडिया से लगभग 3 साल तक दूर रहे।
For guiding #TeamIndia to their third win and getting five wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Match
Scoreboard ▶️ https://t.co/Ba4AY30p5i#NZvIND | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/FvnSCBeXq7
— BCCI (@BCCI) March 2, 2025
हालांकि, दुबई में ही वरुण चक्रवर्ती ने अपने माथे पर लगा कलंक धोया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये साबित किया कि उन्हें आखिर क्यों मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। इस मैच में उन्होंने पांच विकेट लेकर धमाल मचा दिया है। चार साल बाद उन्होंने दुबई में दमदार वापसी की है।
जानकारी के लिए बता दें कि वरुण चक्रवर्ती अब एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने में जुट गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के एक मैच में एक विकेट अपने नाम किया, जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेकर बड़ा कारनामा किया है। वह पहले स्पिनर बन गए हैं, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने डेब्यू मुकाबले में पांच विकेट लिए हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गैरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने लीग स्टेज का समापन टेबल टॉपर के रूप में किया। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 205 रनों पर समेट दिया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा।